बीजापुर। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगट्टा की पहाड़ियों में बीते 5 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। 45 डिग्री की भीषण गर्मी में भी जवान लगातार पहाड़ियों में सर्च कर रहे हैं। अब इस ऑपरेशन में जवानों को एक बड़ा नक्सली ठिकाना मिला है।
गुफा में छिप सकते थे 1000 लोग
जवानों को एक ऐसी गुफा मिली है जहां 1000 से ज्यादा लोग कई दिन तक रह सकते थे। गुफा में पानी, आराम करने की जगह और एक बड़ा मैदान भी है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि जवानों के पहुंचने से पहले ही नक्सली वहां से निकल चुके थे। गुफा में उनके रहने के कई सबूत मिले हैं।
नक्सली हो रहे हैं बीमार, राशन खत्म
सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन के चलते नक्सली भूखे-प्यासे हो रहे हैं। गर्मी और पानी की कमी से कई नक्सली डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं। कहा जा रहा है कि नक्सली 4 महीने का राशन लेकर आए थे, लेकिन ऑपरेशन के चलते वो भी अब काम नहीं आ रहा। अब उनके पास आत्मसमर्पण या मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।
नक्सली नेता ने मांगी शांति वार्ता
इस ऑपरेशन के बीच नक्सल नेता ‘रूपेश’ ने एक प्रेस नोट जारी कर सरकार से अपील की है कि ऑपरेशन रोका जाए और शांति वार्ता शुरू की जाए। माना जा रहा है कि पहाड़ियों में फंसे नक्सलियों की हालत बेहद खराब हो चुकी है और वे अब बचने के लिए बातचीत का सहारा ले रहे हैं।