दंतेवाड़ा-बीजापुर एनकाउंटर: 25 लाख का इनामी सुधाकर ढेर, इंसास राइफल बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मंगलवार को सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की। इस एनकाउंटर में 25 लाख के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर समेत 3 नक्सली मारे गए।

सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है। दंतेवाड़ा पुलिस को खबर मिली थी कि गीदम थाना क्षेत्र के गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। इस पर DRG और बस्तर फाइटर्स की टीम को इलाके में भेजा गया।

सुबह 8 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग शुरू हुई, जो काफी देर तक चली। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। इनमें से सुधाकर की पहचान हो गई है, जो दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था। बाकी दो नक्सलियों की पहचान की जा रही है। मौके से INSAS राइफल, 303 राइफल, 12 बोर राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। बस्तर रेंज में सुरक्षाबलों ने 2025 में अब तक 100 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस ने इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता बताया है।

Exit mobile version