मुठभेड़ में 24 लाख के 5 माओवादियों की हुई शिनाख्तगी, बस्तर IG ने की पुष्टि

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में 11 महिला माओवादी सहित कुल 31वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में मारे गये 5 माओवादियों की शिनाख्त हुई है। जिसमें 24 लाख के इनामी भी शामिल है। शेष मारे गये माओवादियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle, .303 Rifle, रॉकेट लॉचंर, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ.

मुठभेड़ में मारे गये 5 माओवादियों की शिनाख्त में हुंगा कर्मा डीव्हीसीएम, वेस्ट बस्तर डिवीजन, 8 लाख का इनाम हैं।

मंगु हेमला, पीपीसीएम प्लाटून नम्बर 11 कमाण्डर, ईनाम 5.00 लाख
सुभाष ओयाम, एसीएम, नेशनल पार्क एरिया कमेटी, ईनाम 5 लाख
सन्नू, एसीएम, गंगालूर एरिया कमेटी, ईनाम 5 लाख,
रमेश, नेशनल पार्क एरिया, पार्टी सदस्य, ईनाम 2 लाख

बाकी के शिनाख्तगी की कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version