सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों को नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया। इस मुठभेड़ में दो हार्डकोर नक्सली मारे गए, जिनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने किया था फायरिंग
सुरक्षाबलों ने एक नदी के पास नक्सलियों को घेर लिया था। इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ सुबह से जारी रही, और सुरक्षाबलों ने किस्टाराम इलाके में सघन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं।