सीएम विष्णु देव साय की नीतियों से मिली सफलता, अब तेज़ होगा विकास
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्राधिकरण ने 1788 करोड़ रुपए का पूरा कर्ज चुका दिया है और अब पूरी तरह से कर्जमुक्त हो गया है।
साथ ही 100 करोड़ की सरकारी गारंटी भी वापस की गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पारदर्शी और अनुशासित आर्थिक नीतियों की वजह से यह संभव हो पाया। उन्होंने कहा, कि
“नवा रायपुर का कर्जमुक्त होना आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है। अब यहां तेजी से विकास होगा और रोजगार के नए अवसर बनेंगे।”
नए प्रोजेक्टस लाने में होगी आसानी
एनआरडीए कर्जमुक्त होने के बाद अब संपत्तियाँ पूरी तरह मुक्त, जिससे उन्हें बेचना और विकास करना आसान होगा। IT, मेडिकल, एजुकेशन और इंडस्ट्रीज़ के लिए नए प्रोजेक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा। सेमीकंडक्टर प्लांट, मेडिसिटी, फार्मा पार्क और एडुसिटी जैसी बड़ी योजनाओं पर तेजी से काम होगा। रोजगार बढ़ेगा, निवेशकों का भरोसा भी मजबूत होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि अब नवा रायपुर आईटी, हेल्थ और इंडस्ट्री के क्षेत्र में देशभर में अपनी पहचान बनाएगा।
ये प्रोजेक्ट होंगे शुरू
- 100 एकड़ में मेडिसिटी और एडुसिटी का निर्माण
- 37 करोड़ से साइंस सिटी,
- 20 करोड़ से पुस्तकालय
- 156 करोड़ से कमर्शियल ऑफिस कॉम्प्लेक्स
- ई-बसें, सीवरेज प्लांट, और 40 करोड़ से इंटिग्रेटेड कंट्रोल सेंटर का उन्नयन