National: फारूक अब्दुल्ला के बयान पर विवेक अग्निहोत्री की प्रतिक्रिया, कहा – जब कश्मीर में लोग मारे जा रहे थे, तब अब्दुल्ला बाइक पर हीरोइन घूमा रहे थे

नई दिल्ली। फारूक अब्दुल्ला ने द कश्मीर फाइल्स की रिलीज के बाद कहा था कि नरसंहार उनके शासनकाल में नहीं हुआ था। वह जिम्मेदार पाए जाते हैं तो फांसी पर लटकने के लिए तैयार हैं। अब इस पर द कश्मीर फाइल्स पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के बयान पर अब विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी है।

विवेक का कहना है कि वह तो इस मामले पर चुप ही रहें तो ठीक है। उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला ( Faruq Abdulla) की दोस्ती आतंकियों से रही है। विवेक ने बताया कि खबरें आती थीं कि जब कश्मीर में लोग मारे जा रहे थे तो अब्दुल्ला बाइक पर बॉलीवुड हीरोइनों को घुमाते थे।

पल्लवी जोशी ने भी उठाए थे सवाल

बता दें कि इससे पहले पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) भी सवाल उठा चुकी हैं कि क्या 700 लोग एक साथ झूठ बोलेंगे। फारूक अब्दुल्ला ने द कश्मीर फाइल्स (The kasmir Files)रिलीज के बाद कहा था कि नरसंहार उनके शासनकाल में नहीं हुआ था। वह जिम्मेदार पाए जाते हैं तो फांसी पर लटकने के लिए तैयार हैं।
 

Exit mobile version