National: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। (National) केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा  (Union Minister Arjun Munda) कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. असम के विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Elections) से वापस लौटकर उन्हें कुछ बैचेनी सी लगी.

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कोराना संक्रमित होने की जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से मैं लगातार बंगाल और असम के विधानसभा चुनाव में व्यस्त रहा. (National)कल ही बंगाल से दिल्ली लौटा हूं. (National) कुछ बैचेनी महसूस करने के कारण मैंने कोविड जांच कराई. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हाल के दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं. वो अपनी जांच कराएं और सजग रहें.

गौरतलब है कि देश में बीते 24 घंटे में कुल 1.15 लाख केस दर्ज किए गए, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था. पिछले तीन दिन में ये दूसरी बार हुआ, जब केस एक लाख से अधिक आए.

भारत में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब साढ़े 8 लाख के करीब पहुंच गई है. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए, जहां 56 हजार केस दर्ज किए गए. जबकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी बीते कुछ वक्त के सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं.

Exit mobile version