National: महंगी हो रही टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी, जानिए कैसे पड़ेगा आप पर असर

नई । (National) अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2021-22 से जनता पर और बोझ बढ़ने वाला है।  अब बीमा कंपनियां भी टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा करने की तैयारी में हैं।

(National) बीते साल कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की वजह से लोगों के लिए स्वास्थ्य (Health Insurance) और जीवन बीमा (Life Insurance) का महत्व काफी बढ़ गया है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए लोग इंश्योरेंस की ओर ज्यादा आकर्षित हुए हैं। (National) लेकिन अगले महीने से आपको बीमा महंगा पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जीवन बीमा कराने की लागत दस से 15 फीसदी तक बढ़ सकती है।

क्यों महंगी हो रही इंश्योरेंस पॉलिसी

दरअसल, कोरोना महामारी  (Corona epidemic) की वजह से इंश्योरेंस कंपनियों (Insurance companies) को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इस दौरान कंपनियों की बीमा लागत और खर्च काफी बढ़ गई है। यही वहज है कि लाइफ कवर लेना महंगा होने वाला है। हालांकि राहत की बात ये है कि टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा होने का असर पुराने ग्राहकों पर नहीं पढ़ेगा। उन्हें जो प्रीमियम तय किया गया था, उसी का भुगतान करना होगा।

Exit mobile version