बैंगलोर। (National) देश में कोरोना के कहर के बीच ऑक्सीजन की किल्लत बरकरार है. हर रोज मरीज ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे हैं. अब कर्नाटक के चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत हो गई है. ये हादसा कल मध्य रात्रि का है. हादसे के बाद मैसूर से चामराजनगर के लिए ढाई सौ ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे गए.
द(National) रअसल, चामराजनगर अस्पताल को बेल्लारी से ऑक्सीजन मिलना था, लेकिन ऑक्सीजन आने में देरी हो गई, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया. (National) बताया जा रहा है कि जान गंवाने वाले अधिकतर मरीज वेंटिलेटर पर थे. ऑक्सीजन सप्लाई खत्म होने के बाद वह तड़पने लगे और मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है