देश - विदेश
National: आम आदमी को झटका, प्याज, दाल समेत ये चीजे हुई महंगाई, रसोई में महंगाई का तड़का

नई दिल्ली। (National) पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में बढ़ोत्तरी के साथ रसोई में भी महंगाई का तड़का लग गया है। इस महीने प्याज, दाल, खाने के तेल सहित मसालों के दाम की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। बीते एक महीने से प्याज की कीमतें तो लगातार बढ़ रहा हैं।
(National) तुलना करें जनवरी से तो प्याज की कीमतें 25 से 30 प्रतिशत अधिक हैं। रसोई के अहम सामानों में गिने जाने वाले मसालों की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है।
(National) जनवरी से अब तक धनिया में लगभग 25 फीसदी की तेजी आई है। जबकि हल्दी अगस्त 2016 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बात करें सोयाबीन की तो इसकी कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है। वहीं चना में जनवरी से अब तक 22 फीसदी बढ़त हुई है।