National: गणतंत्र दिवस के मेहमान, पीएम मोदी ने ब्रिटेन प्रधानमंत्री को किया आमंत्रित, भारत आने को उत्सुक बोरिस जॉनसन

नई दिल्ली। (National) भारत ने गणतंत्र दिवस(Republic Day) समारोह के लिए ब्रिटने के पीएम बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. 27 नवंबर को पीएम मोदी (PM Modi) और बोरिस जॉनसन के बीच टेलीफोन पर बात हुई थी. (National) इस दौरान पीएम ने औपचिरक रूप से आमंत्रित किया था।

Corona की वैक्सीन मिले फ्री….मुख्यमंत्री ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र, किया इन बातों का जिक्र

(National) वहीं, ब्रिटेन की तरफ से कहा गया है कि जॉनसन भारत (India) आने के लिए काफी उत्सुक हैं. आखिरी बार साल 1993 में ब्रिटेन के पीएम जॉन मेजर ने गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया था.

Raipur: दहशत में लोग, पेड़ पर लटकती मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप

बता दें कि 27 नवंबर को दोनों नेताओं ने कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुए संकट और वैक्सीन डिवेलपमेंट-मैन्युफैक्चरिंग पर बातचीत की थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कोरोना, रक्षा समझौते, व्यापार जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी.

Exit mobile version