National: मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन की मौत, घर की चौथी मंजिल से गिरकर गई जान, पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्ली। (National) मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन MG George Muthoot की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई. 71 साल के एमजी जॉर्ज बीमार भी थे. पुलिस के मुताबिक ये कोई दुर्घटना है या आत्महत्या इसकी पुष्टि नहीं हुई है.  वह दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में रहते थे.

(National) पुलिस के मुताबिक ये एक्सीडेंटल डेथ है या फिर सुसाइड ये अभी क्लियर नहीं है. जांच जारी है. बता दें कि कल शाम खबर आई कि मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन का निधन हो गया. (National) हालांकि, अब बताया जा रहा है कि उनकी मौत घर की चौथी मंजिल से गिरकर हुई थी.

बता दें कि मुत्थूट फाइनेंस देश की सबसे बड़ी गोल्ड लोन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBCFC) है. यानी कि मुत्थूट भारत की सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंसिंग कंपनी है.

Exit mobile version