National: केंद्र में मंत्री बनते ही मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक, पुराने वीडियो हुए अपलोड…एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली। (National) केंद्र सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister Jyotiraditya Scindia) का फेसबुक अकाउंट हैक (facebook account hack) कर लिया गया है. इसकी जानकारी तब हुई जब केंद्रीय मंत्री के फेसबुक पेज पर पुराने वीडियो अपलोड हुए. यह मामला 7 जुलाई रात करीब 12.14 बजे का है. अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हैक कर उस पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया. जब इसकी जानकारी लगी तब तत्काल तमाम पुराने वीडियो को तुरंत डिलीट किया गया और पेज को फिर से रिकवर किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर पुलिस ने शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर लिया है.
हालांकि सिंधिया की सोशल मीडिया टीम (social media team) ने कुछ ही समय में यह गड़बड़ी पकड़ ली और उसके बाद विवादित वीडियो टाइमलाइन से हटवा दिए गए और डिलीट करने के बाद पेज को रिकवर कर लिया गया.
गुरुवार दोपहर ग्वालियर दक्षिण से पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल (Former MLA from Gwalior South Ramesh Agrawal) ने ग्वालियर पुलिस में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में अरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 और धारा 66(C) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है. ये पहली बार नहीं है जब किसी मंत्री का यूं फेसबुक अकाउंट हैक किया गया हो. सोशल मीडिया की दुनिया में कई दिग्गजों का इससे पहले ऐसे ही फेसबुक, ट्विटर को हैक किया गया है.