National: फिर गई जान, गाजीपुर बॉर्डर पर किसान की मौत, पहले दिन से आंदोलन से थे जुड़े

नई दिल्ली। (National) गाजीपुर बॉर्डर पर तबीयत खराब होने की वजह से एक किसान की मौत हो गई. किसान का नाम गलतान सिंह तोमर बताया जा रहा है.गलतान सिंह तोमर बागपत जिले के मोजिदबाद गांव के रहने वाले थे. (National) उनकी उम्र 65 से 70 के बीच थी. शुरुआती जांच के मुताबिक ठंड के चलते उनकी मौत हुई है. (National)  वह पहले दिन से ही आंदोलन से जुड़े हुए थे.

Chhattisgarh: शिवप्रकाश होंगे छत्तीसगढ़ भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री, सौदान सिंह को मिली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

किसान आंदोलन का 37 वां दिन

किसानों के आंदोलन का 37 वां दिन है. हाल ही में किसान और सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत हुई. हालांकि इस बैठक में तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है. अब 4 जनवरी को सरकार के साथ किसानों की 8 वें दौर की बातचीत होगी. जिसमें समाधान निकलने की आशंका जताई जा रही है.

अब भी बंधी है किसानों की उम्मीद

किसानों को भी उम्मीद बंधी है, लेकिन दिल्ली बॉर्डर पर किसान टस से मस नहीं हुए हैं. उनका धरना जारी है. कृषि कानूनों के खिलाफ वो अब भी आवाज बुलंद कर रहे हैं.

Exit mobile version