National: कील-काटों की कतारें पड़ी ढीली, दिल्ली पुलिस ने इसको लेकर क्या कहा…पढ़िए

नई दिल्ली। (National) गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त है. किसानों को रोकने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर लगाई गई कीलों को अब निकाला जा रहा है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने कील-काटों की कतारें ढीली करनी शुरु कर दी है.

Chhattisgarh: गृहमंत्री आज लेंगे गृहविभाग की बैठक, इन विषयों पर होगी चर्चा

(National) दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन्हें नए सिरे से लगाया जाएगा यानी अभी ये साफ नहीं कि गाजीपुर बॉर्डर से सुरक्षा कम की जाएगी या नहीं. हालांकि, दिल्ली पुलिस के सूत्रों के कहना है कि कुछ जगहों पर कील की री-पोजिशनिंग की जा रही है.

Congress नेताओं की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस, कृषि कानून, धान खरीदी और पीएससी समेत कई मुद्दों पर चर्चा

(National) गौरतलब है कि कील हटाने की कवायद विपक्षी सासंदों के गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचने के बाद शुरू हुई है. इस दौरान 15 सांसदों को दिल्ली की साइड रोक दिया गया था. दूसरी तरफ यानी गाजियाबाद की ओर लोहे के कीलों की इन पट्टियों को हटाने का सिलसिला शुरू हुआ.

Exit mobile version