National: दिल्लीवासियों को केजरीवाल का तोहफा, मुफ्त राशन योजना को छह माह के लिए बढ़ाया

ई दिल्ली। (National) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त राशन योजना को छह महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की।

केजरीवाल ने ट्वीट कर आज कहा, “महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है। आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है। कोरोना की वजह से कई बेरोजगार हो गए प्रधानमंत्री जी, गरीबों को मुफ्त राशन देने की इस योजना को कृपया छह महीने और बढ़ाया जाए। दिल्ली सरकार अपनी फ्री राशन योजना छह महीने के लिए बढ़ा रही है।”

MP: यहां दिवाली के दिन लगता है गधों का मेला, दस हजार से लेकर 1.25 लाख रूपए तक रही गधों की बोली, 9000 गधे बिके…

(National) केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत मुफ्त राशन वितरण को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने से इनकार करने के बाद केजरीवाल सरकार ने यह निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि (National) पीएमजीकेएवाई के तहत सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के तहत 80 करोड़ राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन की आपूर्ति करती है।

Exit mobile version