National: महंगाई की मार, इतने रुपए महंगा हुआ अमूल दूध, जानिए कब से लागू होंगे नए दाम

नई दिल्ली। (National) देश के सभी राज्यों में अमूल दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर महंगा जाएगा. यह वृद्धि 1 जुलाई से लागू होगी. पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों का असर दूध के रेट पर पड़ता दिख रहा है.

अमूल के सभी मिल्क प्रोडक्ट अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताज़ा, अमूल टी-स्पेशल, अमूल स्लिम एन्ड ट्रीम में दो रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी होगी. 

(National) यानी एक जुलाई से दिल्ली, एनसीआर, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में अमूल दूध महंगे दाम में मिलेगा. करीब डेढ़ साल के बाद है, (National) जब अमूल की ओर से ये दाम बढ़ाए गए हैं.

Exit mobile version