नेशनल हेराल्ड केस: ED की चार्जशीट में रेवंत रेड्डी और पवन बंसल का नाम, सोनिया-राहुल पर भी गंभीर आरोप

दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड केस में दाखिल चार्जशीट में कांग्रेस नेताओं रेवंत रेड्डी, पवन बंसल और दिवंगत अहमद पटेल का नाम लिया है। एजेंसी का दावा है कि इन नेताओं ने यंग इंडियन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के लिए 2019 से 2022 के बीच चंदा इकट्ठा करने के लिए कई लोगों से संपर्क किया था। हालांकि, इन नेताओं को फिलहाल आरोपी नहीं बनाया गया है।

चार्जशीट के मुताबिक, चंदा देने से इनकार करने वालों पर राजनीतिक और कारोबारी दबाव डाला गया। कुछ कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने स्वीकारा कि उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के कहने पर आर्थिक सहयोग दिया। कांग्रेस नेता अरविंद विश्वनाथ सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने अहमद पटेल के निर्देश पर 50 लाख रुपए (30 लाख चेक और 20 लाख नकद) यंग इंडियन को दिए।

चार्जशीट में यंग इंडियन को मिले कुल चंदे की राशि 2018-19 में 6.90 करोड़ और 2019-20 में 5.05 करोड़ रुपए बताई गई है। इसके अलावा, AJL को विज्ञापन के नाम पर 6.8 करोड़ रुपए दिए गए, जिसमें कई पूर्व और वर्तमान नेताओं की भूमिका रही। ED ने सोनिया गांधी को आरोपी नंबर 1 और राहुल गांधी को आरोपी नंबर 2 बनाया है। कोर्ट में पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने दावा किया कि दोनों ने अपराध की आय से 142 करोड़ रुपए का लाभ उठाया। ED के अनुसार, नवंबर 2023 में इस मामले में 751.9 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी। कोर्ट ने अब तक चार्जशीट पर संज्ञान नहीं लिया है।

Exit mobile version