National: ‘Sunrise over Ayodhya’ पर पटियाला हाउस में सुनवाई, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर रोक से इनकार, कहा- हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रहा तो….

नई दिल्ली। (National) पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने हाल ही में अपनी किताब ‘Sunrise over Ayodhya’ हिंदुत्व की ISIS और बोको हरम से तुलना करने पर भारत में काफी बवाल मचा था. इस किताब के प्रकाशन, प्रसार और बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर हिंदू सेना ने पटिलाया कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जिस पर आज सुनवाई हुई. पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई करते हुए नेता सलमान खर्शीद की किताब के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. (National) कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति के अधिकार पर रोक नही लगाई जा सकती. हालांकि, कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता चाहे तो किताब के विरोध में प्रचार कर सकता है. भावनाओं को ठेस पहुंचाने के विरोध में खंडन का भी प्रकाशन करा सकता है.

Chhattisgarh: SP प्रशांत अग्रवाल की राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक, चिटफंड मामलों की समीक्षा

किताब हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है

(National) हिंदू सेना ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि किताब हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है. ऐसे में इसके प्रकाशन, प्रसार और बिक्री पर रोक लगाई जाए. लेकिन पटियाला कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा कि लेखक और प्रकाशक को पुस्तक लिखने और प्रकाशित करने का अधिकार होता है. उस पर प्रतिबंध नही लगाया जा सकता.

Raipur: आसमान में छाए घने कोहरे का असर, रायपुर एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइट डायवर्ट, मौसम ठीक होते ही रायपुर लैंड

क्या लिखा है खुर्शीद की किताब में?

सलमान खुर्शीद की किताब में एक चैप्टर ‘द सैफ्रन स्काई’ को लेकर विवाद खड़ा हुआ. दरअसल उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि मौजूदा दौर में हिंदुत्व का राजनीतिक रूप, साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है. वहीं खुर्शीद ने किताब में आगे लिखा कि हिंदू धर्म को किनारे लगाता यह हिंदुत्व का राजनीतिक रूप आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी संगठन जैसा ही है.

Exit mobile version