National: अलविदा CDS जनरल बिपिन रावत: सीडीएस का पार्थिव शरीर पहुंचा पालम एयरपोर्ट, पीएम मोदी देंगे श्रंद्धाजलि

नई दिल्ली।  (National) भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी. पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देंगे खबरों के मुताबिक, 

Bijapur: सहायक आरक्षकों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी, हथियार छोड़कर अलग-अलग मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन, समझाइश भी नहीं आई काम

पार्थिव शरीर को बिपिन रावत के घर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा जाएगा। जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर रात करीब 8:30 बजे CDS विपिन रावत को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेगे. पालम एयरपोर्ट पर एक-एक पार्थिव शरीर लाए जा रहे हैं. बता दें कि श्रीनगर के लालचौक पर जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई है.

Exit mobile version