National: खेलते-खेलते चार बच्चे नदी में डूबे, बच्चों की तलाश शुरू

नई दिल्ली. यमुना नदी के एक घाट पर बुधवार को खेलते-खेलते चार बच्चे नदी में चले गए और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच गोताखोरों को बच्चों की तलाश में लगाया गया.नदी के किनारे बच्चों के कपड़े और चार जोड़ी चप्पलें तो दिखीं लेकिन बच्चे नहीं मिले. पुलिस ने मौके पर गोताखोर, फायर ब्रिगेड के साथ एंबुलेंस बुलाई और बच्चों की तलाश शुरू की.

जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम यमुना के किनारे खेल रहे चार बच्चों के गायब होने की काल मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को फोन करने वाले कॉलर ने बताया कि उनका बेटा मोहम्मद अली अपने तीन साथियों के साथ यमुना के किनारे विश्वकर्मा घाट पर खेलने आया था, लेकिन काफी देर से नहीं लौटा है. देर रात तक बच्चों की तलाश की गई.

अभी तक मोहम्मद अली, साहिल और रेहान का कुछ पता नहीं चल पाया है.चारों बच्चों के गहरे पानी में डूबने की खबर जिसने भी सुनी वो फौरन मौके पर पहुंचा. सभी की उम्र 15 साल से कम है. सभी बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं. जो आस पड़ोस में रहते हैं.

Exit mobile version