National: कांपने लगे दुश्मन, भारत ने सबसे खतरनाक मिसाइल का सफल परीक्षण, पलक झपकते होंगे ढेर

नई दिल्ली। (National) ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में सफल परीक्षण किया है. यह भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल है. इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को INS रणविजय से लॉन्च किया गया है. इसके पहले हुए तीन मिसाइल परीक्षण जमीन से जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल के थे.

(National) ये मिसाइल नौसैनिक जहाज आईएनएस रणविजय से दागी गई और अंडमान-निकोबार द्वीप एक अन्य वीरान द्वीप पर लगाए गए टारगेट को ध्वस्त कर दिया. (National)  चीन से करीब 8-9 महीने से सीमा विवाद और तनातनी के बीच पिछले कुछ दिनों में भारत ने कई मिसाइलों, टॉरपीडो, एंटी-मिसाइल सिस्टम आदि का सफल परीक्षण किया है.

आज हुए परीक्षण का मकसद था मिसाइल की रेंज को बढ़ाना. जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल की रेंज को बढ़ाकर 400 किलोमीटर किया गया है.

Exit mobile version