Nationl: रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्णव गोस्वामी गिरफ्तार, टीवी हेड ने लगाया पुलिस पर मारपीट का आरोप

मुंबई। (Nationl) आज सुबह रिपब्लिक (Republic) के एडिटर इन चीफ अर्णव गोस्वामी (Arnav Goswami) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

अर्णव को पुलिस ने आज उनके घर से हिरासत में लिया है। उन्होंने पुलिस पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाया है।

(Nationl) साथ ही उन्होंने गाड़ी से सिर बाहर निकालकर अपने साथ हुए घटना की बात कह रहे हैं। इस बीच एक विजुअल भी सामने आ रहा है। (Nationl) जहां अर्णव पुलिस से बात करते दिखते हैं. नहीं मानने पर कुछ देर बाद पुलिस जबरदस्ती उनको ले जाते दिख रही है.

Bollywood: गिरफ्तारी के बाद अब अभिनेता को मिली जमानत…क्रू मेंबर से छेड़छाड़ के आरोप में हुए थे गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस (Mumbai Police) आज तड़के 6.30 बजे अर्णव के घर पहुंची. फिर उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही है। साथ ही अर्णव की गिरफ्तारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Raipur: राज्यपाल का विवेकानंद सरोवर का अवलोकन, नौका विहार कर सुंदरता का लिया जायजा

गौरतलब है कि हाल ही में फेक टीआरपी मामले (TRP Case) में अर्नव की यह गिरफ्तारी हुई है। प्रकाश जावेडकर ने ट्विटर पर अर्नब पर पुलिसिया करवाई की निंदा की है और इसे आपातकाल की घटना की संज्ञा दी है।

Exit mobile version