National: दिल्ली को दहलाने की साजिश, अटैक को लेकर अलर्ट जारी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

नई दिल्ली। (National) हर साल गणतंत्र दिवस पर सरकार और पुलिस विभाग आतंकी हमले को लेकर अलर्ट रहता है। इस साल भी आतंकी गणतंत्र दिवस पर हमले को अंजाम देने के फिराक में हैं। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। ताकि किसी तरह के अप्रिय घटना से बचा जा सके।

(National) जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने दिल्ली में बिजली काटने की धमकी दी है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। (National) मॉल से लेकर सिनेमा हॉल तक और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही दूसरे राज्यों से दिल्ली में दाखिल होने वाले लोगों की जांच की जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आज से रात 8 बजे के बाद दिल्ली में भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि देश विरोधी संगठनों द्वारा हर बार इस तरह के प्रयास किए जाते हैं, लेकिन पुलिस उनके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। पुलिस इन मामलों पर अच्छे से नजर बनाए हुए है। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली की सुरक्षा चाक चौबंद है। अब तक पुलिस द्वारा कोई भी केस दर्ज नहीं किया गया है।

Exit mobile version