National: सचिन वाजे को लेकर बड़ा खुलासा, पूर्व कमिश्नर की चिट्‌ठी ने खोली गृहमंत्री की पोल, अब बुरे फंसेगे गृहमंत्री अनिल देशमुख!

मुंबई। (National) मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Former Commissioner Parambir Singh) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्‌ठी लिखी. चिट्ठी में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि उन्होंने सचिन वाजे (Sachin Waje) से 100 करोड़ रुपये हर महीने कलेक्ट करने को कहा था.

(National) वहीं, इस मसले पर अनिल देशमुख ने ट्वीट कर कहा कि परमबीर सिंह ने खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए ऐसे आरोप लगाए हैं.  (National) परमबीर सिंह ने चिट्ठी में लिखा कि सचिन वाजे ने मुझे बताया था कि अनिल देशमुख ने उससे हर महीने 100 करोड़ रुपये कलेक्ट करने को कहा था.

उधर, अनिल देशमुख का कहना है कि परमबीर सिंह ने खुद को बचाने के साथ-साथ आगे की कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए यह झूठा आरोप लगाया है. अब जांच परमबीर सिंह तक पहुंचने की संभावना है. 

इस मामले में बीजेपी नेता किरीट सोमैया का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि मुंबई में जबरन वसूली चल रही थी. बियर बार से लेकर अन्य जगहों से पैसे वसूले जा रहे थे. अनिल देशमुख को अब हटा देना जाना चाहिए.

Exit mobile version