National: हवाई सफर होगा महंगा! केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 16 फीसदी तक बढ़ाया किराया, नई दरें 1 जून से लागू

नई दिल्ली। (National) कोरोना की वजह से एविएशन सेक्टर को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इस संकट से उबरने के लिए एविएशन सेक्टर को 5 अरब डॉलर की जरूरत है. अब केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय ने अलग-अलग ड्यूरेशन वाले विमानों के किराए में 13 से 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.  दरें 1 जून से लागू होगी.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक 40 मिनट की दूरी वाले विमानों के किराए की निचली सीमा 2300 रुपये से बढ़ाकर 2600 रुपये कर दिया गया है. वहीं 40 से 60 मिनट की यात्रा वाली फ्लाइट के किराये की निचली सीमा 2,900 रुपए की जगह अब 3,300 रुपए प्रति व्यक्ति कर दी गई है. कोरोना संकट के बीच यह फैसला लिया गया है.

बता दें कि इससे पहले साल 2021 के फरवरी के महीने में रेलवे मंत्रालय ने लोकल ट्रेन के किराए के दाम भी बढ़ा दिए थे. पहले 20 किलोमीटर का किराया जहां 10 रुपये हुआ करता था अब उसी के सफर तय करने के लिए लोगों से 30 रुपये लेने का फैसला लिया गया था

Exit mobile version