नई दिल्ली। BrahMos मिसाइल गलती से पाकिस्तान के कई किलोमीटर अंदर दाखिल होकर Mian Channu नाम की जगह पर गिरी थी. जिसकी जांच एयर वाइस मार्शल रैंक के अधिकारी कर रहे हैं. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, एयर हेडक्वॉर्टर में तैनात वह अधिकारी इस जांच के लिए सबसे योग्य हैं. इस जांच में भारतीय ग्रुप कैप्टन पर शक होने की खबर है. भारतीय वायुसेना की जांच के घेरे में अब ग्रुप कैप्टन रैंक के अधिकारी भी आते दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि 9 मार्च को भारत की BrahMos मिसाइल पाकिस्तान की तरफ फायर हो गई थी. इससे एक कोल्ड स्टोरेज को नुकसान पहुंचा था. हालांकि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसपर कहा था कि हम भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने के बाद जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने संयम दिखाया.
.