National: 1 मार्च से 100 रुपए लीटर दूध, आम जनतो को लगेगा एक ओर झटका, पढ़िए पूरी खबर

चंडीगढ़। (National) कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-सिंघु बॉर्डर पर किसानों का धरना कई महीनों से चल रहा था। लेकिन किसानों का आंदोलन अभी शांत नहीं हुआ है। अब किसानों ने दूसरी रणनीति तय की है। जिसका असर आम लोगों की जिंदगी पर भी पड़ेगा। हिसार में  खाप पंचायत की बैठक  हुई। जिसमें विचार विमर्श के बाद ऐलान किया गया कि एक मार्च से 100 रुपये प्रति लीटर दूध बेचा जायेगा।

(National) हिसार के नारनौद में देवराज धर्मशाला में सतरोल खाप ने कृषि कानूनों के खिलाफ चर्चा के दौरान दूध की बिक्री को लेकर फैसला लिया। (National) किसानों के इस फैसले से अब दूध का दाम पेट्रोल के रेट के बराबर पहुँच जाएगा।

हालाँकि गरीब आदमी को आपस में दूध देने पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई गई है। वहीं डेरी में दूध नहीं दिया जाएगा।

Exit mobile version