नारायणपुर: डीआरजी ने मिलिशिया कमांडर सोमारू पोड़ियाम ऊर्फ बली पोड़ियाम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. यह 10 साल से भठबेड़ा मिलिशिया कमांडर था. साथ ही कई नक्सल हिंसा घटनाओं में शामिल रह चुका है.
जानकारी के मुताबिक भठबेडा मिलिशिया कमांडर सोमारू पोड़ियाम ऊर्फ बली पोड़ियाम अपने घर भठबेडा आया है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर शाम डीआरजी टीम को ओरछा से रवाना किया था. आज डीआरजी टीम सोमारू पोड़ियाम के घर की घेराबंदी करने जा रही थी.
इसी दौरान एक आदमी घने जंगल की ओर भागने का प्रयास करने लगा. संदेह के आधार पर डीआरजी जवानों ने पकड़कर नाम पूछा तो ग्रामीण होने की बात कहकर टालमटोल कर रहा था. जिससे पूर्व में नक्सली संगठन में काम कर चुके जवानों द्वारा उसकी पहचान की गई और उसे उसके नाम से पुकारने पर उसने अपना नाम सोमारू पोड़ियाम कबूल किया. फिर विस्तृत पूछताछ करने पर सोमारू पोड़ियाम ने खुद को मिलिशिया कमांडर बताते हुए कई नक्सल अपराध में शामिल होना बताया.