नारायणपुर। (Narayanpur IED Blast Update) नारायणपुर जिला अंतर्गत नक्सल विरोधी अभियान के पश्चयात डीआरजी बल जिला मुख्यालय नारायणपुर वापस लौटते वक्त हुए आईईडी विस्फोट में 5 जवान शहीद हो गये। इस घटना में अन्य 3 जवान गंभीर रूप से घायल होने की तथा 12 अन्य जवानों को मामूली चोट आने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है। (Narayanpur IED Blast Update) गंभीर रूप से घायल जवानों को रायपुर रेफर किया गया है। (Narayanpur IED Blast Update) जबकि 9 घायल जवानों का इलाज नारायणपुर के अस्पताल में चल रहा है।
ये जवान हुए शहीद
जयलाल उइके, ग्राम-कसावाही (प्रधान आरक्षक)
पवन मंडावी, बहीगांव (प्रधान आरक्षक)
करन देहारी, अंतागढ़, (आरक्षक – ड्राइवर)
सेवक सलाम, कांकेर, (आरक्षक)
विजय पटेल, नारायणपुर (सहायक आरक्षक)