राज्यपाल के कार्यक्रम में खड़े दिखे ननकीराम कंवर, बोले– जयसिंह की टिप्पणी सही

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों एक तस्वीर को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है, जिसमें राज्यपाल रमेन डेका के साथ कलेक्टर अजीत वसंत बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर खड़े दिखते हैं। इस दृश्य ने राजनीतिक हलकों में नाराजगी और तीखी प्रतिक्रियाएं पैदा कर दी हैं।

इस तस्वीर को लेकर कांग्रेस नेता जयसिंह अग्रवाल ने 14 जुलाई को फेसबुक पर पोस्ट कर कलेक्टर पर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता ननकीराम कंवर का यह अपमान बेहद कष्टप्रद है। इस पर ननकीराम कंवर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए जयसिंह अग्रवाल की टिप्पणी को सही ठहराया।

कंवर ने कहा कि वह राज्यपाल को ज्ञापन देने पहुंचे थे और उसी समय कलेक्टर उनके बगल में बैठ गए, जो अनुचित था। उन्होंने बताया कि बाद में राज्यपाल ने खुद कलेक्टर को बाहर जाने के लिए कहा। उन्होंने कलेक्टर अजीत वसंत के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि “कोरबा के लिए बहुत ही गलत व्यक्ति कलेक्टर बना है।”

ननकीराम कंवर ने आगे कहा कि अगर एक राजनीतिक व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार होता है, तो प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है। जयसिंह अग्रवाल ने जो टिप्पणी की है, वह पूरी तरह सही है। इस विवाद ने एक बार फिर प्रशासनिक शिष्टाचार और जनप्रतिनिधियों के सम्मान पर नई बहस को जन्म दे दिया है।

Exit mobile version