रायपुर। वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय की घर वापसी हो चुकी है। बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत साय ने पार्टी को सदस्यता ग्रहण की। जिसका फोटो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। बता दे की पंद्रह महीने पहले साय ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा था। जैसे ही छत्तीसगढ़ की राजनीति से कांग्रेस की वापसी हुई, जिसके बाद से कयासों का बाजार गर्म हो गया था कि साय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि 8 महीने बाद सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए एक बार फिर पार्टी की सदस्यता उन्होंने ग्रहण कर ली।