NAGRI NIKAY: चुनाव के दरमियान समर्थकों की मौत, पार्षद ने नहीं मनाया जीत का जश्न

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कलमीडुग्गू से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बोलेरो शुक्रवार को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 8 लोग वार्ड पार्षद राधा बाई महंत के समर्थक थे।

बोलेरो से यात्रा करने वाले लोग प्रयागराज में स्नान करने जा रहे थे, लेकिन रात को उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना पुलिस ने सुबह दी। मृतकों में से 8 लोग कलमीडुग्गू के पार्षद राधा बाई महंत के समर्थक थे, जिन्होंने हाल ही में हुए चुनाव में उनकी जीत के लिए मेहनत की थी।

चुनाव में जीत के बाद राधा बाई महंत ने कोई जश्न नहीं मनाया और न ही फटाके फोड़े। वह घर लौटने के बाद अपने समर्थकों की मौत से शोकित हो गईं। आज मृतकों के शव पंचनामा कर दर्री बरॉज क्षेत्र में लाए जाएंगे, और कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Exit mobile version