रहस्यमयी बीमारी ने बढ़ाई चिंता, 17 लोगों की मौत, पूरा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित,

राजौरी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमयी बीमारी के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वाले सभी अलग-अलग परिवारों से हैं…सरकार ने एहतियात बरतते हुए पूरे गांव को ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

सार्वजनिक या निजी समारोह आयोजित नहीं कर पाएंगे गांव वाले

कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद इस गांव के लोग कोई भी सार्वजनिक या निजी समारोह आयोजित नहीं कर सकेंगे और न ही किसी कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे. इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने के बाद भी एक शख्स इस बीमारी से पीड़ित है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजौरी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजीव कुमार खजूरिया ने आदेश जारी करते हुए गांव को तीन नियंत्रण क्षेत्रों में बांट दिया है. पहले क्षेत्र में वे सभी परिवार शामिल हैं, जिनके घर में मौतें हुई हैं.

घरों को सील करने की तैयारी

संक्रमण से अपने करीबियों को खोने वाले परिवारों के घरों को सील करने की तैयारी की जा रही है, जिसके बाद परिवार के लोगों के साथ-साथ किसी को भी घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. घर सील करने के बाद उसमें सिर्फ अधिकृत कर्मचारी और अधिकारी ही प्रवेश कर सकेंगे.
बता दें कि गांव को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यह धारा मजिस्ट्रेट को आपात स्थिति में लिखित आदेश जारी रने का अधिकार देती है.

Exit mobile version