55 भेड़ों की रहस्यमई मौत, सुबह जब भेड़ों को देखने पहुंचा तो उनकी ये हालत देख उड़े मालिक के उड़े होश

अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले का धमधा ब्लॉक एक बार फिर से सुर्खियों में आया है। लकड़बग्घे के आतंक, के बाद अब 55 भेड़ो की रहस्यमई मौत से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पशुधन विभाग और पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है। लेकिन इस राज पर से अब तक पर्दाफाश नहीं हो पाया है।

दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक से करीब 15 किलोमीटर की दूर ग्राम ठेंगाभाट के किसान रतन धनकर रोजाना की तरह जब सुबह अपने भेंड़ों को देखने भेड़ों के तबेले (कोठा) पहुचे तो वहां 55 भेंड़ मृत अवस्था मे पड़े मिले तो वही कुछ भेड़ जख्मी हालत में पड़े मिले। भेड़ों को मृत अवस्था मे देख रतन धनकर के होश उड़ गए। वह बेसुध हो गया। जानकारी के मुताबिक रतन धनकर के पास लगभग 130 भेंड़ थी। जिसमे से एक साथ 55 भेड़ों का मौत होना समझ से परे हैं।

जानकारी यह भी है कि तबेले (कोठे) मे रखे चार भेड़ों मे धारदार हथियार का निशान भी पाया गया है। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि जिन भेंड़ो मे धारदार हथियार का चिन्ह दिख रहा है । वह अभी भी जीवित है पर जिन भेंड़ो मे खरोंच तक नहीं आई, वह मृत अवस्था मे पड़े मिले है।

फिलहाल पुलिस व पशु चिकित्सा विभाग की टीम घटना की जांच शुरू कर दी है। पशु विभाग के द्वारा मृत भेंड़ो का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। आखिर 55 भेड़ों की रहस्यमय मौत का किस तरह हुई है।

आपको बता दे कि धमधा ब्लॉक में पिछले दो दिनों से लकड़बग्घे का आतंक छाया हुआ है। लकड़बग्घों का दल करीब 5 से ज्यादा मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। ये मामला अभी थमा ही नहीं था की 55 भेड़ों की मौत के तिलिस्म को लेकर धमधा ब्लाक में अफवाहों का बाजार गर्म हो चुका है।

Exit mobile version