बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर थाना अंतर्गत पति – पत्नी के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी। चिल्लाने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया, फिर उन्हें अस्पताल पहुँचाया, फिर इस घटना की सूचना पुलिस को दी। दोनों को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल पहुँचाया। पती की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद से दोनों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।