वक्फ बिल पर टिप्पणी न करें मुतवल्ली: छग वक्फ बोर्ड

रायपुर। वक्फ संशोधन बिल को लेकर छत्तीसगढ़ में एक नया आदेश जारी किया गया है। गुरुवार रात राज्यसभा में पास हुआ यह बिल पहले लोकसभा में भी पास हो चुका था। अब छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने मस्जिदों के मुतवल्लियों को हिदायत दी है कि वे नमाज के बाद वक्फ बिल पर कोई टिप्पणी या चर्चा नहीं करेंगे।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज ने बताया कि मस्जिदों में नमाज के बाद सिर्फ धार्मिक मुद्दों पर ही तकरीर की जा सकती है। वक्फ संशोधन बिल को लेकर किसी भी प्रकार की बहस या चर्चा पर रोक लगा दी गई है। अगर किसी अन्य मुद्दे पर बात करनी है तो पहले बोर्ड से अनुमति लेनी होगी। आपको बता दे, कि मस्जिद में नमाज के बाद सिर्फ धार्मिक विषय पर तकरीर हो सकती है। नवंबर 2023 में ही बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज ने मस्जिदों में किसी भी तरह के बाहरी मसले पर चर्चा पर रोक लगा दी थी, मुतवल्लियों को सिर्फ धार्मिक तकरीर करने की ही इजाजत है।

Exit mobile version