संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दिव्यांग व्यक्ति की हत्या कर उसकी बीमा पॉलिसी के जरिए 51 लाख रुपये का फर्जी क्लेम किया गया। यह साजिश एक्सिस बैंक के पॉलिसी एडवाइजर पंकज राघव और उसके साथियों ने रची।
31 जुलाई 2024 को दरियाब जाटव नामक 31 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति का शव चंदौसी थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके में मिला था। पुलिस ने इसे सड़क हादसा मानकर मामला दर्ज किया था। लेकिन, जब बीमा कंपनियों ने दरियाब की पांच बीमा पॉलिसियों के क्लेम के लिए संपर्क किया, तो मामला संदिग्ध हो गया।
जांच में पता चला कि पंकज राघव ने दरियाब के नाम पर बीमा पॉलिसियां ली थीं। इसके बाद, हरिओम नामक व्यक्ति ने जेल से छूटे हुए अपराधी प्रताप को दरियाब को मारने के लिए उकसाया। प्रताप ने दरियाब को गाड़ी से कुचला और फिर हथौड़े से वार करके उसकी हत्या कर दी। मृत्यु के बाद, फर्जी दस्तावेजों के जरिए बीमा क्लेम की प्रक्रिया शुरू की गई।
पुलिस ने इस मामले में पंकज राघव, हरिओम, प्रताप और उनके भाई विनोद को गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी दस्तावेज, बैंक खाते और बीमा पॉलिसियों के क्लेम फॉर्म बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह पिछले सात वर्षों से आठ राज्यों में सक्रिय था और अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है।