Murder: महिला नेत्री की हत्या से मची खलबली, मामूली विवाद में धारदार हथियार से वार, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम

मुंबई। (Murder) महिला नेत्री की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। जब वह अपने मां और बेटे के साथ पुणे से अहमदनगर जा रही थी। गांव घाट में रेखा जरे पर तेज धारवाले हथियार से वार किया गया

तभी बाइक से आ रहे हमलवारों ने रेखा भाऊसाहेब जरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल लेकर गए। (Murder) लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई थी। सुपा पुलिस थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Chhattisgarh: ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जल्द होगी जारी, दिल्ली भेजी जाएगी फाइनल लिस्ट, प्रदेश प्रभारी सौपेंगे आलाकमान को सूची

(Murder) यशस्विनी महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष और एनसीपी नेता रेखा भाऊसाहेब जरे की सोमवार को हाईवे पर कहासुनी के बाद हत्या कर दी गई।

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री 2 से 5 दिसम्बर तक दौरे पर, जानिए सीएम के कार्यक्रम से जुड़े सारे अपडेट

रेखा जरे एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं. 2014 के चुनाव के बाद रेखा जरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं थीं और 4 साल पहले रेखा जरे ने यशस्विनी महिला ब्रिगेड की स्थापना की थी. उनकी हत्या के बाद अहमदनगर जिले में खलबली मची हुई है.

Exit mobile version