AIIMS रायपुर से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार: ट्रेन में चढ़ते समय CCTV में आया नजर, दुर्ग से दबोचा गया

रायपुर। एम्स रायपुर से फरार हत्या का आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया है। आरोपी करण पोर्ते को इलाज के लिए सेंट्रल जेल से मेकाहारा लाया गया था, जहां से उसे रिफर कर AIIMS भेजा गया। लेकिन 6 सितंबर की शाम 4:45 बजे वह बाथरूम जाने का बहाना बनाकर हथकड़ी खिसका कर फरार हो गया। इस पर पुलिस ने आसपास के थानों को अलर्ट कर तलाश शुरू की।

आमानाका पुलिस के मुताबिक, आरोपी को खोजते हुए CCTV फुटेज खंगाले गए। इसमें वह गोंदिया जाने वाली ट्रेन में चढ़ते हुए नजर आया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरोपी को ट्रेन से ही गिरफ्तार कर लिया।

करण पोर्ते 2021 के एक सनसनीखेज हत्याकांड का आरोपी है। उस पर आरोप है कि उसने प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला को जिंदा जलाकर मार डाला था। इसी मामले में वह जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद था और अदालत में सुनवाई चल रही थी।

AIIMS से फरारी की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। कैदी के भागने की खबर पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया था। तुरंत ही जांच शुरू कर आसपास के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य संवेदनशील जगहों पर निगरानी बढ़ाई गई। अंततः CCTV की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और जेल प्रशासन की लापरवाही की भी जांच की जा रही है।

Exit mobile version