हत्या के आरोपी साला और ससुर गिरफ्तार, लाठी डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट, भेजे गए जेल

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद. हत्या के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक़ प्रार्थी द्रोणाचार्य द्वारा रिपोर्ट दर्ज करया गया कि 1 नवंबर की रात लगभग 7 से 8 बजे के रविशंकर उर्फ बिल्ला के घर के सामने उसके ससूर सरजु व साला चित्रकुमार चक्रधारी व पड़ोसी टेकराम गाड़ा के द्वारा रविशंकर उर्फ बिल्ला के साथ मामुली झगड़ा विवाद पर लाठी,डण्डा व लोहे के राड से मार कर हत्या कर फरार हो गया है। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना मैनपुर में आरोपीयों के विरूद्ध धारा 302ए 34 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा.निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी मैनपुर हमराह स्टाफ के आरोपीयों के पतासाजी कर संदेही सरजु चक्रधारी, चित्रकुमार चक्रधारी, टेकराम गाड़ा को पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ की गई जिस पर तीनों संदेहियों द्वारा अपना अपराध करना स्वीकार किया गया । अपराध में प्रयुक्त लकड़ी का डण्डा व लोहे का राड को आरोपीयों के निशानदेही पर जप्त किया गया । प्रकरण के आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Exit mobile version