संदेश गुप्ता@धमतरी। (Murder)मगरलोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सौंगा में रक्षाबंधन के दिन पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद आरोपी पति ने मगरलोड थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
बताया गया कि ग्राम सौंगा निवासी (32) वर्षीय बसंत साहू का विवाह यशोदा के साथ 8 वर्ष पूर्व हुआ था।
दो साल तक पति पत्नी का संबंध ठीक रहा।
(Murder)उसके बाद आए दिन झगड़ा होता रहा।
यह भी जानकारी मिली है कि इसे झगड़े के चलते बसंत कुछ दिनों बाहर भी रहा था।
उनके दो पुत्र हैं।
(Murder)रक्षाबंधन के दिन चरित्र शंका को लेकर पति-पत्नी में जमकर विवाद हुआ।
Accident: भाई की कलाई में राखी बांधने पिता के साथ जा रही थी बेटी, फिर दर्दनाक हादसे में काल के गाल में समाए पिता
आखिरकार बसंत साहू ने आधी जली हुई मोटी लकड़ी से यशोदा के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
अपने आप को रात 11:30 बजे मगरलोड थाना जाकर आत्मसमर्पण कर दिया ।
Illegal liquor sale: कर रहा था अवैध शराब का ब्रिकी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे, तो सामने आई सच्चाई
पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरोपी बसंत पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।