रायपुर। रायपुर नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान न करने वाले बड़े बकायेदारों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
निगम की ओर से पहले डिमांड बिल, नोटिस और अंतिम चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन इसके बावजूद भुगतान न होने पर 9 बकायेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए। कार्रवाई के दौरान 4 बकायेदारों ने मौके पर ही अपने बकाया टैक्स का भुगतान कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक वार्ड-50 निवासी सरिता बाजपेयी ने 2,21,405 रुपए, वार्ड-52 के राज थोरानी ने 1,88,552 रुपए, नीतू फतेहरामका ने 2,07,276 रुपए और वार्ड-53 क्षेत्र के विजय रमानी, प्रियांशी रमानी एवं रमेश रमानी ने संयुक्त रूप से 4,18,976 रुपए की राशि जमा की।
वहीं 5 बड़े बकायेदारों द्वारा बकाया नहीं चुकाने पर नगर निगम ने उनकी संपत्तियां सील कर दीं। इनमें राजेश मिश्रा (1,32,263 रुपए), नागपुरे (4,85,841 रुपए), प्रियदर्शिनी सोसायटी कॉम्प्लेक्स (5,85,910 रुपए), आर.के. गुप्ता (4,46,495 रुपए), तथा रजनी देवी सोनी (1,01,922 रुपए) शामिल हैं।
इसी के साथ नगर निगम की टीम ने कई बड़े कमर्शियल प्रतिष्ठानों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गौरव गार्डन और मधुबन को बकाया टैक्स को लेकर नोटिस जारी किया गया है। वहीं अम्बुजा मॉल, डिकैथलॉन, श्रीराम बिजनेस पार्क, सफायर ग्रीन, राम वर्ल्ड, अमर मैरिज पैलेस, गोयल गोडाउन, वाइन शॉप सहित अन्य प्रतिष्ठानों के दस्तावेजों की जांच की गई।
नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने स्पष्ट किया कि 100% राजस्व वसूली निगम का लक्ष्य है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी 10 जोनों को निर्देश दिए हैं कि बड़े बकायेदारों को तुरंत नोटिस जारी कर वसूली में तेजी लाई जाए। निगम की यह सख्त कार्रवाई प्रॉपर्टी टैक्स वसूली अभियान को और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।
