गुड्डू यादव@मुंगेली। (Mungeli) पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम कंचनपुर के एक नाबालिक लड़की के साथ शाररिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पथरिया थाना प्रभारी आलोक सुबोध से मिली जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को ग्राम कंचनपुर के एक नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर गांव के आरोपी ओमप्रकाश ध्रुव पिता पिल्लू ध्रुव 23 वर्ष ने लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया था जिसकी रिपोर्ट उसके परिजनों ने पथरिया थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जिसकी जांच एवं पतासाजी पुलिस कर रही थी। जांच के दौरान आरोपी का मोबाइल नंबर की काल डिटेल से पतासाजी किया गया जिसमें में आरोपी को उत्तरप्रदेश होने की बात पुलिस को पता चला । जिस पर मुंगेली पुलिस अधीक्षक डी आर आँचला एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी व एसडीओपी एम एम मिज के निर्देश पर थाना प्रभारी आलोक सुबोध द्वारा पुलिस की 3 लोगो की एक टीम गठित कर नाबालिक लड़की एंव आरोपी की तलाश के लिए दिनांक 30 नवंबर को उत्तरप्रदेश भेजा गया। जहाँ जिला प्रयागराज जाकर अनेको जगह एंव कई शहरो में तलाश किया जा रहा था। ईट भट्ठों के विभिन्न ठेकेदारों से पतासाजी किया गया । जिसमें पता चला कि आरोपी ईमामगंज थाना हंडिया प्रयागराज में नाबालिक लड़की को छिपा कर रख हुवा है । जहा से आरोपी व युवती को पकड़कर थाना पथरिया लाया गया ।
2 माह से करता रहा दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश ध्रुव ईमामगंज शहर में नाबालिक लड़की को रखकर लगातार उनसे शारिरिक संबंध बनाकर पीड़िता से दैहिक शोषण करता रहा
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 363, 366, 376 आईपीसी एंव 4,6 पास्को एक्ट के तहत रिमांड पर आज जेल भेज दिया । इस पूरे करवाही में थाना प्रभारी आलोक सुबोध एंव उत्तरप्रदेश टीम गठित में प्रधान आरक्षक चंद्रप्रकाश ध्रुव , रवि डाहीरे , हलिस गेंदले, की भूमिका रही ।