मुंगेली। सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ठाकुर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को निलंबित किया गया है। उन्हें रक्षित केंद्र मुंगेली अटैच किया गया। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता उन्हें मिलेगा और बिना अनुमति कार्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।
बता दें कि सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ठाकुर ने फोन पर दुष्कर्म पीड़िता से गलत तरीके से बात किया। वहीं लेनदेन कर समझौता कराने के साथ आरोपी को जमानत कराने की बात सब इंस्पेक्टर द्वारा की गई। जिसका ऑडियो सामने आया था। जिस पर मुंगेली पुलिस अधीक्षक डी. आर आंचला ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।