कुसुम पावर प्लांट हादसा, बीते 24 घंटे से रेस्क्यू जारी, नहीं निकाले जा सके मलबे में दबे लोग, राहत और बचाव कार्य जारी

गुड्डू यादव@मुंगेली। जिले के सरगांव स्थित कुसुम पावर प्लांट में बीती रात से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है..हालांकि हादसे को बीते 24 घंटे हो चुके हैं. इसके बावजूद भी मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू नहीं हो सका हैं..प्लांट में राहत-बचाव का कार्य जारी हैं. मौके पर जिला प्रशासन की टीम मौजूद है. बता दें कि
जनी साइलो और मलबे को हटाना रेस्क्यू टीम के लिए चुनौती बना है। चार मजदूर लापता हो चुके हैं। जिनकी पहचान सामने आ चुकी है।

जयंत साहू सुपरवाइजर पिता काशीनाथ साहू बिलासपुर जबड़ा पारा सरकंडा निवासी, अवधेश कुमार कश्यप पिता लिखात राम कश्यप भैनातागा जांजगीर चंपा निवासी फीडर समेत अखिलेश और प्रकाश यादव अकोली बलौदा बाजार ये अभी भी लापता है…..हेवी डबल क्रेन के मदद से भी साइलो को हटाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन क्रेन की मदद से साइलो को हटाया नहीं जा सरा हैं.

Exit mobile version