Mungeli: पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, 5 दिनों में मिली सफलता, ऐसे खुला पोल

गुड्‌डू यादव@मुंगेली। (Mungeli) जिले में 10 अक्टूबर को निसंतान बुजुर्ग महिला की हत्या और लूटपाट में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 5 दिन के भीतर सुलझा लिया है।

(Mungeli) पूरा मामला ग्राम पंचायत रामगढ़ का है। जहां (63) वर्षीय बुजुर्ग लक्ष्मण साहू ने अपनी एक जमीन बेची थी। लालपुर थाना के अंतर्गत ग्राम जैतपुरी निवासी उमेश कुमार विश्वकर्मा ने उनकी मदद की थी। इस जमीन को बेचने से मिली रकम में से करीब 5 लाख रुपये बुजुर्ग के घर में ही थे। जिसकी जानकारी उमेश को थी। (Mungeli) उमेश की माली हालत अच्छी नहीं थी और उसे जुये की भी लत थी।उमेश यह भी जानता था कि निसंतान दंपत्ति लक्ष्मण साहू और उनकी पत्नी खोर बहरीन साहू घर में दोनों ही अकेले रहा करते थे, इसलिए उसने उनकी हत्या कर लूट की योजना बनाई।

 इसके लिए उसने अपने उमेश ने अपने गांव के साथी टेकराम उर्फ टिंकू यादव ,अनिल कुमार यादव और कमलेश्वर दास मानिकपुरी को फोन कर बुलाया। यह सभी हत्या वाली रात 1 बजे इकट्ठा हुए और ग्राम रामगढ़ में लक्ष्मण साहू के घर पहुंचे, जहां इन्होंने प्लास की सहायता से उनकी बिजली की सर्विस वायर काट दी, जिससे पूरे घर में अंधेरा हो गया।

Dhamtari: अचानक खेल-खेल में बच्चे के साथ हुआ ऐसा हादसा, कि घर में पसरा मातम, पढ़िए

बिजली क्यों कटी, यह जानने के लिए जैसे ही बुजुर्ग लक्ष्मण साहू बाहर आए इन चारों ने उन्हें दबोच लिया। इससे लक्ष्मण साहू बेसुध होकर गिर पड़े ।उनकी चीख-पुकार सुनकर उनकी पत्नी उन्हें बचाने भागती हुई आई तो उसे भी टेकराम ने अपने साथी अनिल यादव और कलेश्वर मानिकपुरी के सहयोग से गला दबाकर जान ले ली। इन सभी को लगा कि खोर बहरीन बाई के साथ लक्ष्मण साहू दोनों की मृत्यु हो चुकी है । इसके पश्चात इन लोगों ने आराम से घर में मौजूद पेटी में रखें 5 लाख रुपए लूट लिए और भाग खड़े हुए। बाद में मास्टरमाइंड उमेश विश्वकर्मा ने अपने साथियों को 20 – 20 हजार रुपए उन्हें देकर घर भेज दिया और बाकी की रकम अपने पास रख ली।

बचे 4 लाख रुपये को उसने अपने घर की बाड़ी में बाथरूम के पास बेसिन पेड के नीचे पन्नी में बांधकर छुपा दिया। 40 हजार के करीब राशि अपने पास रख लिया।

BJP प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक 19 को , ये नेता होंगे शामिल

लेकिन बुरी लत का शिकार उमेश 40  हजार रुपए जुए में हार गया। मामले की तफ्तीश में उमेश की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया गया। शुरू में तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जैसे ही पूरे मामले की जानकारी हुई पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी धर दबोचा, जिनसे पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ ।पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल 2 मोटरसाइकिल और लूट की रकम 4 लाख 60 हज़ार रुपये बरामद कर लिए हैं।

Exit mobile version