Mungeli: अब तक नहीं हुआ ऋण जमा, कलेक्टर ने कार्यपालन अधिकारी को दिए सख्त निर्देश

गुड्‌डू यादव@मुंगेली। (Mungeli) जिले में अंत्यावासी सहकारी विकास समिति के अधिकतम ऋणी हितग्राही सक्षम होने के बावजूद भी ऋण जमा करने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। जिसके फलस्वरूप जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति को ऋण वसूली करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

National: अगर आप है PNB के ग्राहक, तो जरूर पढ़े ये खबर, 1 दिसंबर से बदलने वाला है पैसा निकालने का नियम

(Mungeli) ऋण वसूली के लिए  जिला कलेक्टर  पीएस एल्मा ने जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के ऋणी हितग्राहियों से ऋण वसूली करने के संबंध में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी देवेंद्र जांगड़े को सख्त निर्देश दिये हैं।

(Mungeli) उन्होने जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक को भी निर्देशित करते हुए कहा है कि समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के ऋणी हितग्राहियों का खाता होल्ड करने और भुगतान करने के पूर्व उन्हे अवगत कराते हुए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से लिया गया।

 ऋण की राशि विक्रय किये गये धान का 50 प्रतिशत राशि की कटौती किया जाए और  कटौती किये गये राशि की पावती हितग्राहियों को उपलब्ध करने के निर्देश दिये हैं।  

Exit mobile version