गुड्डू यादव@मुंगेली। लोरमी अचानक मार टाइगर रिजर्व के दैनिक वेतन कर्मचारियों ने अपने लंबित वेतन मांगो को लेकर फिर एक बार मोर्चा खोलते हुए एटीआर आपीस के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठते हुऐ अपनी मांगो को लेकर एटी आर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नाराजगी जाहिर किये।
बता दे की संघ के द्वारा पूर्व मे 6 महीने से लंबित वेतन भुगतान मांगो के संबंध मे प़शासन से लेकर विधायक संहित संबंधित वन मंत्री एंव मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया था। जिसमे मांग पूर्ण नही होने पर मनियारी नदी पर जल सत्यग्रह करने की चेतावनी दिये गये थे। जंहा समय विधि मे प्रशासन ने प्रदर्शन स्थल पहुंच कर लंबित वेतन भुगतान कराने की असवाशन के झुनझुना थमाते हुऐ प्रदर्शन खत्म तो करा दिये उसके बाद से प्रशासन इस ओर शायद सुध लेना भूल गई। जिसके चलते दैनिक वेतन कर्मचारियों के बीच भुखमरी जैसे नौबत आन पडी है। वही फिर से ध्यान आकर्षण कराने आक़ोशित क़मचारियों ने 20/1/22 से काम बंद कर अनिश्चय कालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं।
इस संबंध मे चतुर्थ कर्मचारी संघ के प्रातिंय सचिव एंव जिला अध्यक्ष कामना प्रसाद साहू ने कहा की लगातार हमारी मांग को अनसुनी कर रहे हैं। वेतन नही मिलने से हम लोगो को काफी समस्याओं के सामना करना पड़ रहे हैं। अब जब तक वेतन भुगतान की मांग पूर्ण नही होती तब तक हड़ताल जारी रखने की बात कही है।
बहरहाल अब देखने वाली बात होगी की शासन प्रशासन दैनिक वेतन कर्मचारियो की लंबित मांगो को कितने गंभीरता से लेती हैं ये तो देखने वाली बात होगी