Mungeli: 3 दिनों पहले हुई थी मादा हिरण की मौत, मगर वन विभाग को भनक तक नहीं, जब ग्रामीणों ने दी सूचना तब नींद से जागे अधिकारी कर्मचारी

गुड्‌डू यादव@मुंगेली। (Mungeli) जिले के लोरमी में  3 दिनों पहले हुए मादा हिरण की मौत का पता वन विभाग को नही था। ग्रामीणों की सुचना पर वन कर्मचारियों ने मौके पर जाकर देखा तब पता चला कि हिरण की मौत हुई है। मामला लोरमी खुड़िया वन परिक्षेत्र अंर्तगत कारिडोंगरी परिसर कक्ष क्र. 494 का है.

मौके पर पहुंचे वन रक्षक कमला प्रसाद राठौर एवं परिक्षेत्र सहायक राजेश पाटले के द्वारा पंचनामा कर मृत मादा हिरण के शव को पोस्ट मार्टम  के लिए  कारिडोंगरी रेस्ट हाउस भेजा गया।

(Mungeli) वही मादा हिरण की मौत से वन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। मादा हिरण की मौत की खबर तीन दिन तक प्रशासन को नहीं लगी। (Mungeli) ये अपने में बड़ा सवाल है। क्यों कि कुछ ही दूरी पर अचानकमार टाइगर रिजर्व का एरिया है।

 जहां पशुओं को संरक्षित एंव सुरक्षित करने के लिए बनाया गया है। लेकिन इस प्रकार की घटनाएं वन विभाग के लापरवाही की पोल खोलती है।

Exit mobile version